पौड़ी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पौड़ी इकाई आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 26 जनवरी को गांव-गांव जाकर घरों में तिरंगा लहराएंगी। इसमें कोविडगाइन का भी पालन किया जाएगा। कोविडकाल को देखते हुए इसके लिए कार्यकर्ताओं की छोटी-छोटी टोलिया बनाई गई हैं। विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों ने कहा कि जिलेभर में कार्यकर्ताओं की टोलिया बनाकर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए तैयारियां की गई है। बुधवार को एबीवीपी की पौड़ी इकाई की बैठक में विभाग संगठन मंत्री सारस्वत खंडूड़ी ने कहा कि एबीवीपी ने हमेशा ही छात्रहितों के लिए संघर्ष किया है। बताया कि एबीवीपी विधानसभा चुनाव में मतदान शत प्रतिशत हो इसके लिए जन जागरुकता अभियान चलाएगा।