Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 5 Dec 2021 2:00 pm IST


आईटी रिटर्न दाखिल करते समय बुनियादी बिंदु पर करें विचार


 केंद्र सरकार ने पिछले वित्त वर्ष के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है. इस समय सीमा के भीतर रिटर्न दाखिल करना होगा. आयकर विभाग की नई शुरू की गई वेबसाइट पहले से काफी अधिक यूजर फ्रेडली है. इसपर आप आसानी से रिटर्न दाखिल कर सकते हैं. बहुत सारी चीजें पहले से इनमें दी गयी हैं. आपको बस एक बार विवरणों की जांच करनी है और आवश्यक परिवर्तन करना होगा. इसके बाद इस प्रक्रिया को ई-वेरीफाइंग के जरिए पूरा करना होगा. हालांकि, अगर आपकी आय और कर भुगतान का विवरण आयकर वेबसाइट पर दिखाई नहीं देता है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं.