Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 24 May 2023 8:30 am IST

मनोरंजन

सान्या मल्होत्रा ने सुनाया कॉलेज के दिनों का किस्सा, कहा- 'कई बार करना पड़ा था ईव-टीजिंग का सामना'


बॉलीवुड में मिस्टर परफेकनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खा की फिल्म 'दंगल' में एक अहम किरदार निभाकर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली सान्या मल्होत्रा उन कलाकारों में शुमार हैं जो अपने काम के लिए ज्यादा को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। फिल्मों के साथ सान्या मल्होत्रा कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी हैं। सान्या मल्होत्रा की नई फिल्म, 'कटहल' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सान्या मल्होत्रा इस फिल्म का जमकर प्रमोशन भी कर रही हैं।
इसी बीच उनका एक नया प्रमोशनल इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे खुलासे किये हैं जिसे सुनकर फैंस दंग रह गए हैं। इंटरव्यू में सान्या ने बताया है कि किस तरह उनके साथ पब्लिक में कई बार छेड़छाड़ हुई है और यह बताते-बताते एक्ट्रेस बीच इंटरव्यू में रो पड़ीं... दरअसल, इंटरव्यू की शुरुआत में ही एक्ट्रेस से पूछा गया कि जब वो दिल्ली में पढ़ रही थीं तो उनको कभी 'ईव-टीजिंग' का सामना करना पड़ा था या नहीं। इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने एक किस्सा सुनाया- एक बार वो कॉलेज से घर लौट रही थीं और वे मेट्रो में थी तभी वहां कुछ लड़के उन्हें घेरकर खड़े हो गए।
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मेट्रो में सफर कर रहे किसी भी यात्री ने उनकी मदद नहीं की और वो लड़के पहले उन्हें घूर रहे थे, फिर उन्हें छूने की कोशिश करने लगे और जब वे मेट्रो स्टेशन पर उतरीं तो वे लड़के उनका पीछा करने लगे। एक्ट्रेस ने कहा, जिस मेट्रो स्टेशन पर वो उतरीं थी, वहां बहुत भीड़ थी जिससे वे बच गईं, इसके बाद उन्होंने खुद को शांत किया और फिर अपने पिता को फोन किया कि वो मेट्रो स्टेशन पर आ जाएं और उन्हें पिक कर लें। यह किस्सा सुनाते-सुनाते एक्ट्रेस की आंखें भर आईं और वो रो पड़ीं।