Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Oct 2021 6:18 pm IST

अपराध

कुट्टू का आटा खाने से लोगों का स्वास्थ हुआ खराब


देर रात्रि हरिपुरकला क्षेत्र अंतर्गत कुछ लोगों द्वारा नवरात्रि के व्रत के पश्चात कुट्टू का आटे के सेवन करने के कारण स्वास्थ्य खराब होने की सूचना थाना रायवाला प्राप्त हुई। उपरोक्त सूचना पर थानाध्यक्ष रायवाला महोदय मय फ़ोर्स पीड़ितों का हाल जानने हेतु संबंधित अस्पतालों हरिपुरकलां क्षेत्र रवाना हुए। उपरोक्त पीड़ित व्यक्तियों में से 15 लोग नजदीकी हॉस्पिटल भागीरथी में तथा 03 लोग डॉक्टर सचान हॉस्पिटल ,और 03 सरकारी अस्पताल रायवाला में भर्ती है। कुछ लोग दवाई लेकर घर चले गए। सभी पीड़ित व्यक्तियों की हालत सामान्य है।  तहसीलदार महोदय को सूचित करते हुए खाद्य विभाग के फूड इंस्पेक्टर को भी उपरोक्त प्रकरण के संबंध में सूचित किया गया गया है। उपरोक्त सूचना पर तहसीलदार ऋषिकेश महोदय, निरीक्षक खाद्य आपूर्ति विभाग व डॉक्टर्स की टीम राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश से भागीरथी अस्पताल हरिपुरकला थाना रायवाला पहुंचे। जहां डॉक्टरों द्वारा मरीज़ों की स्थिति सामान्य बताई गई। पीड़ितों के परिवार जन द्वारा  बताया कि  उनके द्वारा कट्टू का आटा स्थानीय फुटकर दुकानदारो विपिन अग्रवाल पुत्र स्व0 तरस चंद अग्रवाल निवासी सूखी नदी खड़खड़ी हरिद्वार। जय गंगा प्रोविजन स्टोर, मधुसूदन ट्रेडर्स निवासी बेदिक मोहन आश्रम भूपतवाला हरिद्वार, श्रीनाथ ट्रेडर्स उक्त, सुखीजा सुपर स्टोर से खरीदा है।
उपरोक्त सम्बन्ध में अभी किसी भी प्रकार की कोई तहरीर थाना रायवाला को प्राप्त नही हुई है। तहरीर प्राप्त होने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।