बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली बुधवार को 58 साल के हो गए.
उनका जन्म 24 फरवरी, साल 1963 को मुंबई में हुआ था. बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली की एक अलग ही पहचान है.
वह एक ऐसे फिल्म निर्देशक हैं, जिनके साथ हर कलाकार की एक बार काम करने इच्छा जरूर होती है.
वहीं बुधवार को संजय लीला के घर पर बर्थडे पार्टी रखी गई थी, जिस पार्टी में आलिया भट्ट भी शामिल हुई थीं.