राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के निदेशक जयपाल वाल्मीकि ने पर्यावरण मित्रों की समस्या सुनते हुए कहा कि सरकार ने वर्षों से लंबित कई मांगों का निराकरण किया है। कहा कि प्रदेश से पर्यावरण मित्रों की ठेका प्रथा को समाप्त कर स्थाई नियुक्ति देने के लिए गंभीरता से प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कोरोना संकट से लेकर निरंतर शहर को साफ सुंदर बनाने के लिए काम करने वाले कर्मियों को प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया।