Read in App


• Wed, 17 Mar 2021 8:19 am IST


बैंकों में लटके रहे ताले, 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित


रुद्रप्रयाग-निजीकरण प्रस्ताव के खिलाफ बैंक कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी रही। भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक समेत जिले में संचालित 20 से अधिक राष्ट्रीकृत बैंक शाखाओं में ताले लटके रहे। हड़ताल के कारण गांवों से बैंक कार्यों के लिए पहुंचे ग्रामीणों को लौटना पड़ा। वहीं जिले में सभी शाखाओं को लगभग 50 से 60 करोड़ का नुकसान हुआ है। नगर व कस्बों में बैंकों के एटीएम में भी धनराशि नहीं होने से लोगों को खासा परेशान होना पड़ा। बैंकों की हड़ताल के कारण जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग समेत तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, मयाली, जखोली, खांकरा, घेंघडख़ाल, सतेराखाल व चोपता में संचालित एसबीआई, पीएनबी, आईडीबीआई, केनरा, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, यूको बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन ओवर्सिज बैंक सहित अन्य बैंक शाखाओं में ताले लटके रहे। जिला लीड बैंक अधिकारी एसके शर्मा ने बताया कि जिले में सभी शाखाओं को लगभग 50 से 60 करोड़ का नुकसान हुआ है।