Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 6 Dec 2022 1:30 pm IST


7 दिसंबर से शुरू होगा सवाड़ गांव का अमर शहीद मेला, ये है खासियत


थराली: देवाल में एक बार फिर से राज्य के सैनिक बाहुल्य गांवों में शुमार सवाड़ गांव में स्थापित वीर सैनिकों को समर्पित सैन्य स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित करने का दिन नजदीक आ गया है. देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देने वाले वीर सैनिकों की यादों को चिर स्थाई बनाए रखने के लिए 7 दिसंबर से आयोजित हो रहे 15वें अमर शहीद मेले के लिए सवाड़ गांव सज धजकर अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार हो गया है.देवाल ब्लाक के सवाड़ गांव के पूर्व सैनिकों, सैन्य विधवाओं, सेना में कार्यरत सैनिकों के साथ ही अन्य लोगों ने कुछ ब्लाक के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सैन्य इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित सवाड़ गांव में 2008 में पहले अमर शहीद सैनिक मेले की शुरुआत की गई. जिसके बाद तमाम उतार चढ़ावों के बावजूद शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए मेले का आयोजन किया जाता रहा. छोटे स्तर से शुरू किया गया शहीद मेला 15 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. मेले के आयोजन को लेकर गांव में खासा उत्साह भी देखा जा रहा है.पिछले वर्षों तक शहीद मेला एक या दो दिन चलता था. इस बार कमेटी ने मेले को तीन दिन तक चलाने का निर्णय लिया है. मेला 7 से 9 दिसंबर तक चलेगा. इस मेले को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा राजकीय मेले के रूप में घोषित करने की कार्रवाई शुरू करने पर क्षेत्रीय जनता में काफी खुशी बनी हुई है.