DevBhoomi Insider Desk • Fri, 8 Apr 2022 10:56 am IST
राजनीति
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मिलीं ऋतु खंडूड़ी
उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने दिल्ली में भारत के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों के बीच सदन संचालन से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और वार्ता हुई. इससे पहले ऋतु खंडूड़ी ने उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से भी मुलाकात की थी. भेंट वार्ता के दौरान उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष को केदारनाथ धाम का प्रतीक चिन्ह भेंट किया. वहीं ओम बिड़ला ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उत्तराखंड में पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर ऋतु खंडूड़ी को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने लोकसभा अध्यक्ष से सदन के संचालन एवं संसदीय कार्यवाही संबंधित विभिन्न विषयों पर वार्ता की. वहीं दोनों की बीच 9 अप्रैल से गुवाहाटी में आयोजित हो रहे सीपीए कार्यकारी समिति की बैठक एवं सीपीए इंडिया रीजन सम्मेलन से संबंधित विषय पर भी लंबी बातचीत हुई.