बृहस्पतिवार की रात हाथियों के झुंड ने कई गांवों के खेतों में घुसकर गेहूं, सरसों और गन्ने की फसलों को रौंद दिया। रात में वनकर्मियों और किसानों ने मिलकर हाथियों को खेतों से भगाया।
जानकारी के अनुसार रात के समय हाथियों का झुंड बिशनपुर, पुरानी कुंडी, चांदपुर, कटारपुर और रानीमाजरा में खेतों में घुस गया। किसान सुखदेव पाल, ब्रजपाल, सुशील सैनी ने बताया कि गंगा में खनन करने वाले लोगों ने गंगा किनारे सौर ऊर्जा की तारबाड़ तोड़ दी है। जिस वजह से गंगा पार से हाथी खेतों घुस रहे हैं। किसान मोहित सैनी, नकली सिंह ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से लगातार हाथियों की आवाजाही हो रही है। हाथी गंगा के उस पार से आकर खेतों में घुसकर फसलों का नुकसान कर उनकी मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। किसान नूतन कुमार, अकरम ने बताया कि रात्रि गश्त बढ़ाई जाए, ताकि किसानों की खेती और मेहनत बर्बाद न हो। वन रेंज अधिकारी दिनेश नौडियाल का कहना है कि क्षेत्र में रात में वनकर्मी और किसान मिलकर खेतों से हाथियों को भगा रहे हैं।