यूपी के सोनभद्र जिले में घास काटने गए एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई है । बताया जा रहा है यूपी जिले के कौन थाना क्षेत्र के कस्बा कौन में बुधवार की रात ये हादसा हुआ जहां घास लाने खेत की ओर गए किसान की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रास्ते में बिजली का तार टूटकर गिरा था। किसान इसकी चपेट में आ गया। देर रात परिजनों को घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।कोन गांव निवासी राजकिशोर पटेल(55) हर दिन की तरह बुधवार की शाम पत्नी के साथ घास काटने अपने खेत की ओर गया था। घास काटने के बाद बोझ पत्नी के सिर पर लादकर घर जाने को कहा।