नई टिहरी : प्रशासन टिहरी जिले में बने अमृत सरोवर को पर्यटन के नए केंद्र के रूप में विकसित करने की तैयारी कर रहा है। केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत टिहरी जिले में 105 अमृत सरोवर बनने हैं। इनमें से अब तक 61 सरोवर बनकर तैयार हो चुके हैं।इन सरोवर के निर्माण का जिम्मा ग्राम्य विकास विभाग और वन विभाग को सौंपा गया है। अब मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने अमृत सरोवर में पर्यटन विकास को लेकर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। जिले में कुछ प्रमुख सरोवर चिह्नित किए हैं, जहां पर्यटकों के लिए पैडल बोट, कैंपिंग और साहसिक खेलों की सुविधा जुटाने की तैयारी चल रही है।प्रशासन का मानना है कि इन अमृत सरोवर में अगर पर्यटन विकास के लिए सुविधाएं जुटाई जाएं और इनका प्रचार-प्रसार किया जाए तो यहां पर्यटन गतिविधि बढ़ना तय है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विकासखंड चंबा के जड़धार गांव में पायलट प्रोजेक्ट के तहत सरोवर में पैडल बोट संचालित करने की तैयारी है। इसी के साथ यहां पर राक क्लाइंबिंग और ट्रैकिंग रूट की संभावनाएं भी तलाशी जा रही हैं।