टिहरी : डीएम मयूर दीक्षित ने विकास भवन अवस्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने विभागाध्यक्षों को कार्यालयों की स्थिति सुधारने के साथ कार्मिकों की गतिविधियों को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए। फील्ड कर्मचारियों में मिलने पर डीएम ने नाराज होते हुए फील्ड कर्मियों कार्यालय में न बिठाकर क्षेत्र में कार्य करवाने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान ईई सिंचाई खण्ड-2 पीएमजीएसवाई कार्यालय में अमीन पीसी रमोला की कार्यालय समय में काम के प्रति लापरवाही पाये जाने के कारण स्पष्टीकरण तलब कर वेतन रोकने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इसके साथ ही युवा कल्याण कार्यालय में बायोमैट्रिक मशीन के खराब पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त कर तत्काल ठीक करवाने के निर्देश दिए।