चम्पावत: चम्पावत में मंगलवार को बैंक खुलने से पहले लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान कोविड नियमों का पालन भी नहीं हो सका। मंगलवार को खेतीखान तिराहा स्थित यूनियन बैंक में लोगों की भीड़ जुट गई। करीब पौने दस बजे से लोग बैंक खुलने का इंतजार करने लगे। दस बजे बैंक खुलने के बाद लोगों ने लेनदेन किया। इस दौरान सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं हो सका। कई लोगों ने मास्क भी नहीं पहना था। इससे संक्रमण का खतरा बना हुआ था।