अल्मोड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, धारचूला विधायक हरीश धामी, चंपावत के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल सहित पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर के कार्यकर्ता बढ़ी संख्या में अल्मोड़ा पहुंचे।प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर को दिया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नगर के चौघानपाटा में जनसभा की।प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों ने जनता त्रस्त हो चुकी है। जनता का भरोसा कांग्रेस पर बढ़ा है। निश्चित तौर पर कांग्रेस इस लोकसभा चुनाव में जीतेगी और भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में पूरी जी-जान से जुटने की अपील की।