चमोली-लगातार बारिश से ऋषि गंगा उफान पर है, जिससे नदी पर मलारी हाईवे को जोड़ने वाले वैली ब्रिज को खतरा हो गया है। ब्रिज के निचले हिस्से से भू-कटाव शुरू हो गया है, जबकि एप्रोच रोड भी नदी में समा गई है, जिससे पुल का आधार खोखला होता जा रहा है। यदि बारिश फिर जारी रही तो वैली ब्रिज नदी में बह जाएगा, जिससे नीती घाटी के गांवों का संपर्क जिले के अन्य क्षेत्र से कट जाएगा। हालांकि बीआरओ ब्रिज को सुरक्षित करने में जुट गया है। 7 फरवरी को ऋषि गंगा में आई बाढ़ के कारण यहां बना 90 मीटर मोटर पुल गया था। तब बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) ने यहां वैली ब्रिज स्थापित किया था।