भटवाड़ी ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज भंकोली में मंगलवार को डोडीताल अस्सी गंगा घाटी कैलासू पर्यटन विकास समिति की ओर से जैव विविधता संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून के सहयोग से आयोजित कार्यशाला में वक्ताओं ने कहा कि जैव विविधता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरण संरक्षण का बेहद महत्व है। जिला परियोजना अधिकारी, नमामी गंगे उत्तम सिंह पंवार और क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष गणेश सिंह पंवार ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जैव विविधता के नुकसान से निपटने की जानकारी दी।