राज्य के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल आंध्र प्रदेशके एक दिवसीय प्रवासीय दौरे के दौरान पर रहे। इस दौरान उन्होंने श्रीशैलम में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पूजा अर्चना करी और दौरान भगवान शिव से प्रदेश की प्रगति, ख़ुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। बता दें दक्षिण भारत में कैलाश के नाम से मशहूर आंध्र प्रदेश का मल्लिकार्जुन मंदिर भारत के बारह ज्योतिर्लिगों में से एक है। उन्होंने कहा कि यहां दर्शन करने मात्र से ही व्यक्ति को उसके सभी पापों से मुक्ति और पुण्य प्राप्त होता है।