ऋषिकेश: गुमानीवाला ग्रामसभा के पास एक निर्माणाधीन भवन को सील करने पर हंगामा हो गया. एमडीडीए के अधिकारियों को सीलिंग के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेराव किया. आरोप लगाया कि बीजेपी कांग्रेसियों को निशाना बना रही है. हंगामे के बीच प्राधिकरण के अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में भवन को सील कर दिया.मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के सहायक अभियंता राजेंद्र बहुगुणा टीम के साथ गुमानीवाला पहुंचे. यहां हरिद्वार बाईपास मार्ग पर उन्होंने कांग्रेस नेता मनोज गुसाईं की निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील करने की प्रक्रिया शुरू की, तो कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर आ धमके. उन्होंने प्राधिकरण की कार्रवाई का जमकर विरोध किया. कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने एक बीजेपी के नेता के इशारे पर यह कार्रवाई होना बताया. विरोध के दौरान उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.