हल्द्वानी। नैनीताल के पूर्व विधायक किशन सिंह तड़ागी के निधन पर कांग्रेसियों ने शोक जताया हैं।पूर्व विधायक तड़ागी (101) का शनिवार को निधन हो गया था। गुरुवार को स्वराज आश्रम में कांग्रेसियों ने शोक सभा कर पूर्व विधायक तड़ागी को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, दीपक बलुटिया, हरिश मेहता, सतीश नैनवाल, हेमंत बगड़वाल, गिरीश पांडे, गोविंद बगड़वाल आदि मौजूद रहे।