Read in App


• Tue, 16 Apr 2024 12:41 pm IST


रामनगर : नशा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 15 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन बरामद


रामनगर कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार अवैध रूप से नशे के कारोबार में लिप्त नशे के सौदागरों के खिलाफ लंबे समय से अभियान चलाया हुआ है. जिसको लेकर लगातार पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. अभी तक कई नशे के सौदागरों को जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंचाने का काम पुलिस कर चुकी है.

रामनगर कोतवाली पुलिस द्वारा एक नशे के तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. ये तस्कर युवाओं को नशे के इंजेक्शन सप्लाई करने का काम लंबे समय से कर रहा था. पुलिस ने प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शनों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की है. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सोमवार देर शाम पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान रामनगर के ऊंटपड़ाव के पास से अभियुक्त सागर पुत्र रामपाल उर्फ मलखान निवासी रेलवे पड़ाव रामनगर को 15 प्रतिबिन्धित नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया है.