Read in App

Rajesh Sharma
• Wed, 29 Dec 2021 6:27 pm IST


हर घर तक दस्तक दें कार्यकर्ता ...मोहनिया



हरिद्वार ।आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि में हर घर तक दस्तक दे और लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों और  कार्यप्रणाली के बारे में बताएं।
बुधवार को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के बूथ अध्यक्षों की बैठक लेते हुए दिनेश मोहनिया ने कहा कि प्रदेश में चुनावी रण इस बार रोचक होगा आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि राज्य की जनता भाजपा और कांग्रेस दोनों को ही नकार चुकी है तथा आम आदमी पार्टी की तरफ बड़ी उम्मीदों से देख रही है उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिस तरह से आम आदमी पार्टी की सरकार ने सकारात्मक और उत्साहवर्धक राजनीति की है उससे लोगों की उम्मीदें बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं और आम आदमी पार्टी पहले ही यह भरोसा दिला चुकी है कि उत्तराखंड में भी आम आदमी के हितों के संरक्षण के लिए पार्टी अपने सभी वादों और घोषणाओं के अनुरूप काम करेगी उन्होंने कार्यकर्ताओं से सूची बंद करते हुए हर घर तक अपनी दस्तक देने की रणनीति बनाएं और उसे नियोजित योजना के तहत अमलीजामा पहनाए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की चुनावी घोषणाएं दिन में 300 यूनिट बिजली मुफ्त वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा कराना हर परिवार को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराना नौकरी मिलने तक ₹5000 बेरोजगारी भत्ता देना और महिलाओं को प्रति माह ₹1000 उपलब्ध कराना इन सभी के बारे में लोगों को बताना है और अधिक से अधिक मतदाताओं का समर्थन हासिल करना है ।
आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रभारी नरेश शर्मा ने चुनाव के दृष्टिगत हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से बताएं उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का व्यापक समर्थन आम आदमी पार्टी को मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी राज्य में प्रचंड बहुमत के साथ अपने सरकार बनाएगी के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।