एंटरटेनमेंट डेस्क: उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अक्सर अपने आउटफिट को लेकर चर्चा में रहती हैं। अपनी ड्रेस के साथ वह आए दिन प्रयोग करती हैं तो वहीं, कई बार उन्हें आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ता है। इसी क्रम में उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने तो पूछ लिया कि पैंटी कहां है? वहीं, कई यूजर्स ने उनके वीडियो की तारीफ करते हुए उन्हें आगे बढ़ते रहने को कहा।