Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 23 Mar 2022 1:38 pm IST

जन-समस्या

करोड़ों की बस पार्किंग का निर्माण ठप


उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा को लेकर एक ओर जहां शासन-प्रशासन यात्रा काल से पहले सभी तैयारियां पूरी होने की बात कह रहा है। वहीं दूसरी तरफ यमुनोत्री धाम के अंतिम प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी में करोड़ों की लागत से बन रही बस पार्किंग का निर्माण महीनों से ठप पड़ा है, जिससे आगामी यात्राकाल में निर्माण एजेंसी की यह लापरवाही तीर्थयात्रियों पर भारी पड़ सकती है। चारधामों में प्रथम यमुनोत्री धाम के अंतिम पड़ाव जानकीचट्टी में करीब पौने पांच करोड़ की लागत से बस पार्किंग स्वीकृत हुई थी। पिछले साल नवंबर में शिलान्यास के साथ पार्किंग निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन थोड़ा बहुत काम होने के बाद यह महीनों से ठप पड़ा हुआ है। वहीं पहले के बने बस स्टैंड पर जगह-जगह मलबा फैला हुआ है। क्षेत्र में कोई जिम्मेदार अधिकारी न होने के कारण उनसे संपर्क न होने के कारण एसडीएम शालिनी नेगी का कहना है कि इस तरह की लापरवाही व लेटलतीफी को गंभीरता से दिखाया जाएगा।