Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Sep 2021 8:49 am IST


यूथ क्लब पोर्टल से मिलेगी स्वरोजगार की जानकारी : सीडीओ


टिहरी जिले के युवाओं को स्वरोजगार, आजीविका संवर्धन, कौशल विकास के गुर सिखलाने के लिए विकास विभाग ने टिहरी यूथ क्लब पोर्टल तैयार किया है। पोर्टल पर पंजीकरण कर युवा रोजगार करने की जानकारी, तकनीकी सपोर्ट, बैंक ऋण जैसी सुविधाओं की जानकारी घर बैठे ही ले सकते हैं। जिले के प्रत्येक ब्लॉक में दुग्ध उत्पादन, फूड प्रोसेसिंग, संगध और औषधीय पौधे, बैंबो उत्पादन के लिए क्लस्टरवार योजना तैयार की जा रही है। ताकि महिलाओं और युवाओं को अपने गांव के आसपास ही स्वरोजगार के अवसर मिल सके।