पिथौरागढ़-पिथौरागढ़ जनपद में कोरोना के कहर की चोट से पर्यटन कारोबार चौपट हो गया है। जिससे 1500 से अधिक लोगों पर रोजगार की मार पड़ रही है। कई की नौकरी चले जाने के बाद इनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। जनपद में मई जून में पर्यटन कारोबार मुनस्यारी, चौकोड़ी में चरम पर रहता था। बेरीनाग, गंगोलीहाट के साथ जिला मुख्यालय में भी कई पर्यटक पहुंचते थे। वर्ष 2020 से अब दूसरी बार होटल कारोबारियों को कोरोना कर्फ्यू के कारण गहरी चोट पहुंची। किसी तरह बेहतर दिनों की उम्मीद में बैठे होटल स्वामियों ने पिछले तीन माह में खराब आर्थिक हालत के कारण अपनी विवशता प्रकट की तो 600 से अधिक कर्मियों को रोजगार से हाथा धोना पड़ा है।पर्वतारोहण और ट्रैकिंग न होने से 500 से ज्यादा श्रमिक, पोनी, कूक, गाइड,शेरपा भी बेरोजगार हो गए हैं। इसके अलावा पर्यटन गतिविधियों के ठप रहने से स्थानीय उत्पाद आधारित कारोबार भी चौपट हो गया है।