कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को लोन लेने के लिए गूगल पर कस्टमर केयर सर्च करना भारी पड़ गया. महिला ने गूगल पर मिले कस्टमर केयर नंबर (customer care number found on google) पर फोन किया. वहां से एक लिंक मिलने के बाद महिला ने जब लिंक ओपन किया तो उसके खाते से 93,557 कट गए. पीड़ित महिला ने अपने साथ हुई इस ठगी की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है. पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.शहर के चितरंजन हाउस मुगल गार्डन निवासी दीपावली अग्रवाल ने सोमवार को लोन लेने के लिए एक निजी बैंक के कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर फोन किया. दूसरी तरफ से बात करने वाले ने एक अन्य नंबर पर बात करने को कहा. इस दौरान महिला ने दिए गए नंबर पर फोन किया तो उक्त व्यक्ति ने लोन देने के नाम पर एक मैसेज में लिंक भेजा. महिला द्वारा लिंक ओपन करते ही उसके खाते से 93,557 रुपए निकल गए.महिला के खाते से रुपए निकलते ही उसके होश उड़ गए. इसके बाद महिला ने दोबारा उस नंबर पर फोन किया तो कहा गया कि सर्वर में दिक्कत है. आपका पैसा जल्द वापस मिल जाएगा. लेकिन 24 घंटे बाद भी रुपए नहीं आने पर महिला को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद महिला ने हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर देते हुए मामले पर कार्रवाई की मांग की है.