यमकेश्वर प्रखंड के बिजनी गांव में प्रस्तावित स्टोन क्रशर प्लांट का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिन के भीतर स्टोन क्रशर प्लांट के लिए जारी स्वीकृति रद नहीं होती तो ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
घट्टूूघाट-मोहनचट्टी-बिजनी बड़ी, राज्यमार्ग संख्या- 51 पर ढोल-नगाड़ों के साथ प्रदर्शन करते हुए ग्राम प्रधान उदय ङ्क्षसह गुसाईं ने कहा कि बिजनी गांव में प्रशासन की ओर से स्टोन क्रशर प्लांट लगाने के लिए अनुमति जारी की गई है। जबकि ग्रामीण लगातार इसका विरोध कर रहे हैं।