चम्पावत: डीएम विनीत तोमर ने युवाओं को शपथ दिलाई। उन्होंने युवाओं और अन्य लोगों से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। इस दौरान 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं से वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में भागीदारी करना हर भारतीय का कर्तव्य है। इसके लिए उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने को कहा।