खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले मिलावट खोरों के खिलाफ देहरादून जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने टास्क फोर्स बनाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने ये निर्देश जिला स्तरीय सलाहकार समिति (खाद्य सुरक्षा विभाग) की बैठक में दिए हैं. जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में संचालित छोटे-बड़े रेस्टोरेंट, दुकानें, आउटलेट जिनमें खाद्य सामग्री विक्रय की जा रही है, ऐसी सभी आउटलेट का पंजीकरण करवाया जाए. इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाए. साथ ही पंजीकरण न करवाने वाले रेस्टोरेंट, दुकानों पर नियम के अनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. इसके अलावा पंजीकरण कराने के लिए समय निर्धारित किया जाए।