Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Oct 2022 10:30 pm IST


अल्मोड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उठाई सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की जांच की मांग


कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेजा। इस दौरान उन्होंने पार्टी के भिकियासैंण ब्लॉक अध्यक्ष नंदन सिंह रावत और रानीखेत नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट की सोशल मीडिया के माध्यम से छवि खराब करने का आरोप लगाया। कहा सोशल मीडिया में व्यक्तिगत अभद्र टिप्पणी की जा रही है। अनर्गल आरोप लगाकर रानीखेत के विधानसभा के सौहार्दपूर्ण वातावरण को दूषित करने का प्रयास किया जा रहा है। संयुक्त मजिस्ट्रेट की गैर मौजूदगी में तहसीलदार मनीषा मारकाना को सौंपे ज्ञापन के दौरान जिलाध्यक्ष महेश आर्या समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।