हरिद्वार। भगवानपुर पुलिस ने नकली सीमेंट को नामी गिरामी कंपनियों के बोरों में भरकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने जब छापा मारा तो मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए । मौके से पुलिस ने बड़ी संख्या में सीमेंट भरे बैग बरामद किए। मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है। भगवानपुर के थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुहाना गांव के निकट ट्रांसफार्मर के पास कुछ लोगों द्वारा नकली सीमेंट नामी-गिरामी कंपनियों के नाम वाले बैग में भरे जाने की सूचना मिली थी, जिस पर छापा मारा गया। कुछ लोग मौके पर नकली सीमेंट बिरला उत्तम अल्ट्राटेक जैसी कंपनियों के बोरों में भरते हुए मिले पुलिस को देखते ही उनमें भगदड़ मच गई ।एक आरोपी फुरकान निवासी ग्राम पुहाना को मौके से गिरफ्तार किया गया । करीब 400 कट्टे सीमेंट और वहां खड़े ट्रक को भी कब्जे में ले लिया गया । आरोपी द्वारा पूछताछ में दी गई जानकारी के आधार पर अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। थानाध्यक्ष के अनुसार मौके पर मिले व्यक्ति ने अपने साथियों के नाम अकरम, मुसर्रत, नौशाद, इसरार उर्फ जंगूराणा तथा बुंदू और सुपा सादिक बताए हैं ।सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसएसपी ने इस घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट, दरोगा नरेंद्र सिंह तोमर तथा सिपाही कुलबीर और कर्ण आदि को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।