चंपावत : टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग आखिरकार पूरे 45 घंटे बाद रविवार शाम छह बजे पूरी तरह खुल गया। इसी के साथ वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। भारतोली, स्वांला और आठवें मील के मलबे को भारी मशक्कत के बाद हटाया जा सका। वहीं दिन में राजमार्ग बंद होने के कारण रोडवेज के लोहाघाट डिपो ने खेतीखान-देवीधुरा के वैकल्पिक मार्ग से पांच बसों का संचालन किया।भारतोली, आठवें मील पर मलबा आने और स्वांला में 30 मीटर सड़क बहने से शुक्रवार रात करीब नौ बजे से एनएच पर आवाजाही पर ब्रेक लग गया था। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने मौका मुआयने कर काम तेजी से करने के निर्देश दिए।शनिवार रात और रविवार सुबह की मशक्कत के बाद सबसे पहले भारतोली का मलबा हटाया गया जिससे चंपावत से पिथौरागढ़ के लिए आवाजाही शुरू हुई। 20 घंटे से अधिक समय तक पहाड़ी वाले हिस्से की कटिंग कर स्वांला से दोपहर 1:15 बजे आवाजाही शुरू हुई। बाद में 3:05 बजे स्वांला में फिर मलबा आया जिसे 3:20 बजे तक हटा लिया गया।