पड़ोसी देश चीन का मिजाज इन दिनों बदला हुई है। दरअसल चीन ने 4 दिन बाद भी ताइवान के पास अपनी सेना का अभूतपूर्व सैन्य अभ्यास खत्म नहीं किया है।
तय कार्यक्रम के मुताबिक, चीन 4 अगस्त से 7 अगस्त तक युद्धाभ्यास करने वाला था। लेकिन आज 8 अगस्त होने के बावजूद ये जारी है। इतना ही नहीं इसमें पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की तीनों इकाइयां शामिल हैं। समंदर से लेकर आसमान तक मिसाइलें दागकर चीन ताइवान और अमेरिका को अपनी ताकत का परिचय देना चाहता है। चीन ने सोमवार को भी सैन्य अभ्यास जारी रखा था।
जाहिर है, चीन ने अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी की यात्रा के जवाब में यह युद्धाभ्यास शुरू किया है। क्योंकि, चीन अपने निकटस्थ द्वीप देश ताइवान को अपना हिस्सा मानता है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की ईस्टर्न थिएटर कमांड ताइवान की देखरेख करती है।