अब आसान किस्तों में ले सकते हैं आप भी अपना घर. रेसिज़ोन रेजीडेंसी दे रहा है देहरादून में घर लेने का सुनहरा मौका और वो भी आसान किस्तों में। रेसिज़ोन रेजीडेंसी का प्रोजेक्ट जोकि मयूर विहार, सहस्रयधरा रोड, देहरादून में स्थित है. सभी तरह के अपार्टमेंट्स यहां उपलब्ध हैं जैसे 2BHK, 3BHK और लग्जरी अपार्टमेंट. इसके साथ ही आपको मिल रही सभी तरह की जरुरी सुविधाएँ जैसे - पार्किंग, जिम, स्विमिंग पूल और पार्क इत्यादि।
सबसे अच्छी बात तो ये है की आप जब चाहें यहाँ शिफ्ट हो सकते हैं और यह रेसिज़ोन का पूर्ण निर्मित प्रोजेक्ट है. जोकि देहरादून के घंटा घर से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर है.