Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Jan 2022 11:34 am IST

खेल

U19 WC: 15 जनवरी को पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया


अंडर-19 वर्ल्ड कप इस साल वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है। कुल 16 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। यश धुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को ग्रुप बी में रखा गया है। भारत के साथ इस ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड और युगांडा की टीम है।

भारतीय टीम अपना पहला मैच 15 जनवरी को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। अंडर-19 एशिया कप जीतकर वर्ल्ड कप खेलने पहुंची भारतीय टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और प्रैक्टिस मैच में भी भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को 108 रनों से हराकर अपनी पुख्ता तैयारियों का सबूत दिया है।