Read in App


• Sun, 11 Jul 2021 5:37 pm IST


आज विकास भवन में विभागों में तालाबंदी करेंगे प्रधान


न्याय पंचायत पर स्थापित कामन सर्विस सेंटरों को ढ़ाई हजार रुपए प्रतिमाह देने सहित 12 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला प्रधान संगठन सोमवार को विकास भवन कार्यालय में तालाबंदी कर अपना विरोध जताएगा। साथ ही यहां पर एक दिवसीय धरना भी दिया जाएगा।

प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भंडारी ने कहा कि अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बीते एक जुलाई से प्रतिदिन जनपद के अगस्त्यमुनि, जखोली व ऊखीमठ तीनों ब्लाकों में प्रधान आंदोलन पर है, किंतु अभी तक सरकार द्वारा उनकी कोई सुध नहीं ली गई है। जिससे प्रधानों में सरकार के प्रति खासा आक्रोश बना हुआ है। कहा कि आक्रोशित प्रधान संगठन ने सोमवार को विकास भवन कार्यालय में तालाबंदी करने का निर्णय लिया है। तीनों ब्लाकों के प्रधान जिला विकास भवन में विभागों में तालाबंदी कर अपना विरोध दर्ज भी करेंगे। जबकि एक दिवसीय धरना देंगे।