Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 28 Jan 2022 7:30 am IST


देहरादून में कूड़े के ढेर में मिला नवजात का शव


देहरादून के मोहकमपुर फ्लाईओवर के नीचे कूड़ेदान से एक नवजात का शव बरामद हुआ है। नवजात के स्वजनों का अब तक कोई पता नहीं लग पाया है। नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर नेहरू कालोनी प्रदीप चौहान के अनुसार पार्षद रवि गुसाईं ने पुलिस को सूचना दी कि मोहकमपुर फ्लाईओवर के नीचे नगर निगम के कूड़ेदान में एक नवजात पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर भेजी गई तो एक लाल रंग के जैकेट के अंदर एक नवजात शिशु लिपटा हुआ मिला। जैकेट खोलकर देखा गया तो नवजात शिशु लगभग एक या दो दिन का लग रहा था। पुलिस ने वहां मौजूद व्यक्तियों से नवजात शिशु के बारे मे पूछा, लेकिन कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। नवजात को कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सक ने नवजात शिशु को मृत घोषित कर दिया। इससे पहले रायपुर थाना क्षेत्र में भी एक नवजात का शव खेत से बरामद हुआ था। पुलिस की ओर से नवजात के स्वजनों की तलाश की लेकिन अब तक कोई पता नहीं लग पाया है।