DevBhoomi Insider Desk • Wed, 20 Oct 2021 8:00 am IST
सीएम की घोषणा पर हरदा ने कसा तंज, कहा-चुनावी साल में सर्वमान्य एनडी सर्वप्रिय हो गए
हल्द्वानी। स्वतंत्रता सेनानी से लेकर देश की सियासत में अपने दम पर मुकाम खड़ा करने वाले पंडित नारायण दत्त तिवारी को उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की राजनीति में वट वृक्ष कहा जाता था। उनके सान्निध्य में जो आया वो आगे बढ़ता गया। हल्द्वानी से लेकर देहरादून तक कई उदाहरण हैं, मगर अंतिम दौर में इनमें से कई ने उनका साथ नहीं दिया। इसमें कोई दो राय नहीं कि स्व. तिवारी सर्वमान्य नेता थे। अब चुनावी साल में वह सर्वप्रिय भी हो चुके हैं। यही वजह है कि कांग्रेस के अलावा भाजपा भी उन्हें भुनाने में जुटी है।