कोरोना के कम होते मामलों के बीच अब डेंगू ने दून में दस्तक दे दी है। शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती 80 वर्षीय एक बुजुर्ग में डेंगू की पुष्टि हुई है। प्रदेश में इस साल डेंगू का यह पहला मामला है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और उन्हें बुखार आदि कुछ नहीं है। मामला सामने आने के बाद डालनवाला क्षेत्र में निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। वहां आसपास कहीं लार्वा नहीं पाया गया