पौड़ी जिले के दूरस्थ क्षेत्र नैनीडांडा में इन दिनों लोग गुलदार की दहशत की बीच जी रहे हैं. इस ब्लॉक के हर क्षेत्र में गुलदार दिखाई दे रहे हैं. साथ ही गुलदार आये दिन ग्रामीणों के पालतू और दुधारू पशुओं को निवाला बना रहे हैं. इतना ही नहीं गुलदार के भय से लोग शाम ढलते ही अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. छोटे बच्चों, खेतों व गौशालाओं आदि में काम करने वाली तथा चारापत्ती आदि के लिए जंगल जाने वाली महिलाओं के लिए गुलदार का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा के लिए ठोस व्यवस्था करने की मांग उठाई है.