चम्पावत। चम्पावत जिले में लोक सभा चुनाव की मतगणना का काम 180 कर्मचारी करेंगे। मतगणना को लेकर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम हेमंत कुमार वर्मा ने मतगणना में सावधानी बरतने की अपील की। जीजीआईसी सभागार में मतगणना कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना का काम 60-60 सुपरवाइजर, मतगणना सहायक और माइक्रो आब्जर्वर करेंगे। मास्टर ट्रेनरों ने इन कर्मचारियों को व्यवहारिक और सैद्धांतिक जानकारी दी।