Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 27 Sep 2022 1:00 pm IST

अपराध

उत्तराखंड : बेटी के जीते जी दामाद ने रचाई दूसरी शादी, न्याय की आस लेकर पिता ने किया थाने का रुख


हरिद्वार ( लक्सर ) : कोतवाली क्षेत्र लक्सर में पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि यूपी के देवबंद निवासी राजेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि साल 2014 उसने अपनी बेटी सोनिया का विवाह लक्सर के हरचंदपुर चिड़ियापुर गांव निवासी अमित के साथ किया था. शादी में उसने अपनी हैसियत के हिसाब से उसने खूब दान दहेज भी दिया था. लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. इस बीच उन्होंने सोनिया को कई बार घर से बाहर भी निकाल दिया. इसके बाद ससुराल वाले उसे वापस ले गए, लेकिन कुछ दिन बाद उन्होंने फिर से उनकी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.आरोप है कि छह महीने पहले उसके पति और ससुरालियों ने फिर से उसके साथ मारपीट करके घर से निकाल दिया था और वो अपने पिता के घर आकर रहने लगी. इस बीच अमित ने उसे बिना तलाक दिए ही दूसरी शादी कर ली. अब जब वो विरोध कर रहे हैं तो अमित और उसके घरवाले उन्हें धमकियां दे रहे हैं. वहीं लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपी अमित, ससुर रामपाल, सास सरोज के साथ ही सतेंद्र, संदीप और दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.