आज कल बॉलीवुड में स्टार किड्स का बोलबाला है। जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, न्यासा देवगन और अनन्या पांडेय ये सभी फिल्म इंडस्ट्री में अपना अच्छा खासा मुकाम बना चुके हैं, लेकिन आज हम एक ऐसी स्टार किड के बारे में बताएंगे जो लाइमलाइट से तो दूर रहती हैं, लेकिन खूबसूरती और ग्लैमर के मामले में किसी से कम नहीं हैं।
जी हां हम बात कर रहे हैं मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी चक्रवर्ती की। दिशानी बेहद खूबसूरत दिखती हैं और काफी ग्लैमरस हैं।
आपको बता दें कि दिशानी चक्रवर्ती, मिथुन चक्रवर्ती की गोद ली हुई बेटी हैं। वे इन दिनों न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं।
मिथुन और उनकी पत्नी योगिता अपने बेटों से ज्यादा प्यार बेटी से प्यार करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2017 में आई ‘हॉली स्मोक' शॉर्ट फिल्म के साथ दिशानी चक्रवर्ती ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद वह कई शॉर्ट फिल्मों में भी अभिनय करती नजर आईं। दिशानी चक्रवर्ती अभिनय के साथ ही राइटिंग का भी शौक रखती हैं।