मौनी रॉय ने कई इंटरव्यू में बताया है कि वह अपने स्किन केयर रूटीन में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करती हैं. होममेड फेसमास्क और हेयर मास्क में मौनी एलोवेरा जरूर डालती हैं। बात करें, एलोवेरा जेल के फायदों की, तो इसमें हाइड्रेटिंग और मॉइस्चराइजिंग जैसे गुण होते हैं, जो स्किन का अल्ट्रावॉयलेट किरणों से बचाव करते हैं। एलोवेरा में विटामिन और खनिजों से भरपूर है। इसमें विटामिन ए, सी, ई, बी1, बी2, बी3, बी6, बी12 और फोलिक एसिड की भरपूर मात्रा पाई जाती है। इसके अलावा इसमे कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, आयरन, पोटैशियम आदि खनिज भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जिससे यह स्किन और बालों दोनों के लिए फायदेमंद है।