बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'जोगीरा सारारारा' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि एक्टर इस समय कई सारी फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं लेकिन जिस फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो है उनकी फिल्म 'जोगीरा सारारारा।' इस फिल्म में वे बिग बॉस फेम निक्की तंबोली संग नजर आएंगे। फिल्म जल्द ही रिलीज की जाएगी। ऐसे में दोनों जोर-शोर से इसके प्रमोशन में बिजी हैं।
हाल ही में नवाज और निक्की ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वे अपने गाने कॉकटेल पर डांस जमकर डांस कर रहे हैं। वीडियो में निक्की रेड कलर के यूनिक आउटफिट में किलर अदाएं बिखेर रही हैं।
वहीं दूसरी तरफ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अपने अजीब डांसिंग स्टेप्स से लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। फिल्म का ये गाना खूब सुर्ख़ियों में है और अब दोनों का ये डांस भी वायरल हो रहा है।