रूस और यूक्रेन के बीच 43वें दिन भी भीषण जंग जारी है. यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं. भारी संख्या में निर्दोष नागरिक भी मारे गए हैं. सैन्य कार्रवाई से संबंधित कम संसाधनों की वजह से इस युद्ध में यूक्रेन पर रूस भारी पड़ा है. इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने उत्तर अटंलाटिक संधि संगठन (NATO) से उनके युद्धग्रस्त देश को हथियार मुहैया कराने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य बेहद सामान्य है और वो है हथियार, हथियार और बस हथियार.