जिला प्रशासन ने कोरोना की तीसरी लहर के मध्येनजर जागरूकता अभियान जारी रखने का फैसला लिया है। इसके तहत प्रशासन व रेडक्रास के पदाधिकारियों की मंगलवार को बैठक हुई। पालिका सभागार में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इस मामले में घबराने की जरुरत नहीं है बल्कि सभी सो सजग रहना होगा। कोविड -19 के नियमों का पालन करने के लिए लोगों से अपील की जाएगी। रेडक्रास कार्यकर्ता इसमें अहम भूमिका निभाएंगे। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार आलोक पांडे व संचालन गिरीश मल्होत्रा ने किया। यहां रेडक्रास के चेरमैन मनोज सनवाल, गोपाल चौहान, सुशील साह आदि मौजूद रहे।