Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 3 Dec 2021 3:40 pm IST


होटल Kanopy Greens बन गया है पटेल नगर की शान


राजधानी देहरादून के मध्य में स्थित पटेल नगर क्षेत्र में नए खुले होटल Kanopy Greens ने अपनी सेवाएं प्रदान करनी प्रारंभ कर दी हैं । पिछले महीने की २१ तारीख को इसका शुभारंभ एवम उद्घाटन क्षेत्र के विधायक और दून के पूर्व मेयर श्री विनोद चमोली के कर कमलों द्वारा द्वारा किया गया था ।
Kanopy Greens होटल के स्वामी श्री अरूण गुप्ता ने बताया कि उनके इस होटल की शुरुआत 12 लग्ज़री से परिपूर्ण कमरों से हुई है ,जोकि पर्यटन और कामकाजी दोनों तरह के मेहमानों के लिए मुफीद है । बिजनेस के साथ साथ अन्य सामाजिक आयोजनों जैसे बर्थडे, वर्षगांठ आदि के लिए यहां पर सुंदर सुसज्जित पार्टी हॉल, सुविधाओं से परिपूर्ण कांफ्रेंस हॉल उपलब्ध है । यहां का मखमली घास से सजा गार्डन आपके आयोजन को और अधिक आकर्षक, मनभावन और यादगार बना देगा । शहर के बीचों बीच होने के बावजूद कोलाहल से कोसों दूर यह होटल आपकी मेहमान नवाज़ी में भी अव्वल है ।
अनुभवी एवम शिष्टाचार से परिपूर्ण यहां का स्टॉफ आपको घर से दूर होने का अहसास नहीं होने देता । वर्तमान समय में इस होटल में विभिन्न आकर्षक शुरुआती ऑफर्स दिए जा रहे हैं ।
जल्द ही होटल Eat ' N Garden Cafe and Restaurant से भी सुसज्जित हो जायेगा और यंगस्टर्स को भी लुभाएगा ।