Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Apr 2022 1:08 pm IST


आंधी से लंगासू में टूटा बरसों पुराना आम का पेड़, एक की मौत


मंगलवार अपराह्न को चली तेज आंधी ने लंगासू में बदरीनाथ हाईवे के पास एक पुराना आम का पेड़ टूटकर धराशायी हो गया। इस दौरान पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर बैठे एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अन्य घायल हो गया। प्रशासन दो बच्चों को भी एहतियातन जांच के लिए अस्पताल ले गया।कर्णप्रयाग क्षेत्र में मंगलवार शाम को अचानक मौसम बदला और तेज आंधी चलने लगी। इस दौरान तेज आंधी से बदरीनाथ हाईवे पर लंगासू के प्राइमरी स्कूल के पास बरसों पुराना एक आम का पेड़ जमीदोंज हो गया। पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर बैठे उत्तरों (लंगासू) निवासी गिरीश डिमरी(58 वर्ष) पुत्र स्व. जयंती प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि अनिल पुत्र दशमू लाल घायल हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव ने बताया कि अनिल सहित दो बच्चों को प्रशासन एहतियातन के तौर पर प्राथमिक जांच के लिए अस्पताल लाया है। तहसीलदार देव ने बताया कि मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन के मानकों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।